प्रतिनिधि, फरक्का शमशेरगंज डाक बंगला की ट्रैफिक पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए एक भटके स्कूली बच्चों को उसके परिवार को सौंपा. डाक बंगला ट्रैफिक पुलिस के एएसआई समीर सरकार ने बताया कि फरक्का थाना क्षेत्र के महादेव नगर निवासी असमाउल हक का बेटा डाक बंगला स्थित एक गैर-सरकारी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता है. विद्यालय की छुट्टी होने के उपरांत गाड़ी पकड़ते समय भटक कर वह डाक बंगला मोड़ के करीब पहुंच गया और कुछ समझ नहीं पाने से सड़क किनारे चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगा. एएसआइ समीर सरकार ने देखा तो मानवता का दायित्व निभाते हुए डाक बंगला स्थित कैंप में लाकर उसका पता पूछा और पिता असमाउल हक से संपर्क कर उक्त बच्चा को उसके परिवार को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है