बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में सोमवार को जीपीडीपी अंतर्गत आयोजित प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड उपप्रमुख अब्दुल कादिर ने किया. इसे पंचायतों पंचायत सचिव, बीपीआरपी, स्थायी समिति के सदस्य, फ्रंटलाइन कार्यकर्ता के अलावे एसएचजी महिला सदस्य शामिल हुए. इस दौरान मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रभात कुमार, प्रखंड समन्वयक शुभम कुमार ने सभी को सबकी योजना सबका विकास के अंतर्गत योजनाओं के चयन को लेकर प्रशिक्षण दिया. बताया गया कि हम सभी को पंचायत के गांवों में ऐसी योजना का चयन करना है, जिससे इसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम निकल सके. मौके पर बीपीआरओ अरुण साहा, पंचायती समन्वयक शुभम कुमार, कोटालपोखर से अनिता देवी, बिशनपुर से सरिता हांसदा, पंचायत सचिव तन्मय दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है