बरहरवा. थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक सहित अन्य स्थानों पर रविवार की देर शाम बरहरवा पुलिस ने थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में ड्रिंक एंड ड्राइव का जांच अभियान चलाया. इस दौरान आवागमन कर रहे दोपहिया वाहन चालकों, चारपहिया वाहनों, बसों व ट्रकों के चालकों का अल्कोहल ब्रेथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से शराब सेवन की जांच की गयी. थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि, शराब एवं नशे की हालत में वाहन चलाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना या 6 महीने की जेल का प्रावधान है. अभियान में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के प्रति जागरूक भी किया गया. मौके पर एएसआइ अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है