चोरी का मामला दर्ज
बंद मकान से हुई चोरी मामले में छानबीन शुरू
बरहरवा. थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित एक बंद मकान में बीते रविवार को हुए चोरी मामले में बरहरवा थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शीघ्र घटना का उद्भेदन किया जाएगा. बताते चलें कि मेन रोड के नारायण मंधोलिया का मकान काफी दिनों से बंद था. बंद मकान से जेवर व नकद मिलाकर करीब दो लाख रुपये चोरी कर लिए गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है