नशे में वाहन नहीं चलाने की अपील

नशे में वाहन न चलाने का पुलिस ने किया अपील

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 5:19 PM

बरहेट. साहिबगंज एसपी अमित सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में रविवार की शाम थाना के समीप चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी. इस दौरान बरहेट-बोरियो, बरहेट-बरहरवा मुख्य सड़क पर आवागमन करने वाले मोटरसाइकिल, कार जैसे वाहनों के चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद नशे में वाहन नहीं चलाने की अपील की. थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के जांच अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए भी पुलिस रात्रि में अभियान चला रही है. उन्होंने चालकों से अपील करते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट आदि लगाकर ही आवागमन करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version