बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र के कोटालपोखर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती मनायी. इस दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित की. कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष बप्पी निर्मल प्रसाद ने किया. अवसर पर पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री रंजीत कुमार साह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए मार्गों पर बढ़ने का आग्रह किया. मंडल अध्यक्ष बप्पी निर्मल प्रसाद ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितम्बर 1916 को हुआ था और इनकी हत्या 11 फरवरी 1968 को मुगलसराय स्टेशन के पास कर दी गई थी. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक और कुशल संगठनकर्ता थे. मौके पर मंडल मंत्री शिवरतन रजवाड़, युवा कार्यकर्ता तपन गुप्ता, लंकेश रजवाड़, निमाय, बबलू, सोनू, महादेव, जीतन, शंकर, सहदेव, पंकज गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है