मोबाइल मेडिकल यूनिट से 27 लोगों की स्वास्थ्य जांच
पीएम जनमन योजना मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा 27 लोगों का हुआ स्वास्थ्य जांच
प्रतिनिधि, पतना पीएम जनमन योजना के तहत सोमवार को मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा प्रखंड क्षेत्र के शहरी पंचायत स्थित केशचिपड़ी में जांच शिविर लगाकर आदिम जनजाति के लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया. जहाँ डॉक्टर सुमन सौरभ ने 27 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया. डॉक्टर श्री सौरभ ने बताया कि पहाड़ों पर रहने वाले आदिम जनजाति लोगों को इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र व स्वास्थ्य केंद्र आने में दिक्कत होती है. इसके निराकरण हेतु पीएम जनमन योजना के तहत मोबाइल मेडिकल टीम गांव में जाकर लोगों का स्वास्थ्य जांच कर रही है. स्वास्थ्य कैंप में सर्दी, खांसी, बुखार, प्रेशर सहित अन्य मौसमी बीमारियों की जांच कर दवाइयां दी जा रही हैं. लोगों को दूषित पानी, दूषित भोजन का सेवन न करने, साफ-सफाई रहने एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया है. मौके पर एएनएम अनामिका कुमारी, एमपीडब्ल्यू रीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है