राम कथा में धूमधाम से मनाया गया राम जन्मोत्सव

राम कथा में धूमधाम से मनाया गया श्री राम जन्मोत्सव

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:03 PM

प्रतिनिधि, बरहेट प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय रक्सी स्थित मैदान में श्रीश्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ समारोह में राम कथा का आयोजन भी किया गया है. राम कथा में कथावाचक त्यागी जी महाराज ने कहा कि भगवान राम की कथा हमारे समाज को अनुशासन और प्रेम का संदेश देती है. जिन घरों में भगवान राम एवं श्री कृष्णा तथा अन्य देवताओं की कथा का गुणगान होता है, उन परिवारों में हमेशा सुख शांति बरसती है. राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न जैसे भाइयों से हमें गुण सीखने चाहिये. इस दौरान रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्रद्धालु राम जन्म की खुशी में अपने-अपने घर से केक, वस्त्र, मिष्ठान लेकर पहुंचे. कथावाचक त्यागी जी महाराज ने रामलला के जन्मोत्सव केक काटकर मनाया. इस दौरान खूब अबीर गुलाल उड़े. साथ ही सभी भक्त श्री राम के गानों में जमकर थिरके. मौके पर अध्यक्ष प्रेम पंडित, सूरज जयसवाल, वीरेंद्र शाह, राजू साह, संतोष, जितेन के अलावे कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version