बरहरवा ::: समाजसेवी सुमन ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

नेत्र जांच के शिविर के दौरान समाजसेवी सुमन कुमार व अन्य.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 4:43 PM

बरहरवा. नगर के वार्ड 3 अंतर्गत मुंशी पोखर के शिव मंदिर के पास रविवार को अदित मेडिकल सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन समाजसेवी सुमन कुमार, प्रोफेसर विनय मिश्रा एवं प्रोफेसर बैजनाथ साह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. शिविर में चिकित्सक भागलपुर के मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ सुशांत रमन के द्वारा करीब 120 लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच की गयी. शिविर में जांच के बाद जिन्हें मोतियाबिंद की समस्या हैं, उनका ऑपरेशन भी कराया जा रहा है. इससे पहले नगर के हाटपाड़ा व खेतोरीपाड़ा में नेत्र जांच का शिविर लगाया जा चुका है. मौके पर विक्की दास, विशाल ठाकुर, इब्राहिम शेख, जेकर बीबी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version