पानी ::: लहलहाती धान की फसल डूबी, किसानों की चिंता बढ़ी
खेतों में जमा पानी
बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र में बीते चार दिनों से हो रही बारिश के कारण यहां के किसानों की चिंता बढ़ने लगी है. खेतों में लहलहाती धान की फसलों को नुकसान होने का डर किसानों को सताने लगा है. क्षेत्र के चापुजान, मधुवापाड़ा, सातगाछी, ग्रामसीर, कालू, बेलडांगा, रूपसपुर, बरारी, जामपुर, पथरिया, निश्चितपुर, दरियापुर, आहूतग्राम सहित अन्य गांव में बारिश का पानी खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है. इनमें से बरहरवा पूर्वी क्षेत्रों में गंगा नदी का पानी करीब एक सप्ताह से खेतों में जमा हुआ है. गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी नहीं निकल पा रहा है. किसान प्रधान किस्कू, जोगेंद्र मुर्मू, दिलीप साहा, महेश मंडल, बिनोद बागति, रामचन्द्र ठाकुर, मासी सोरेन सहित अन्य ने बताया कि फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है