Deoghar News : नववर्ष की तैयारी : रूटलाइन में की गयी बैरिकेडिंग, आज सज जायेगा बाबा मंदिर
मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार ने बताया कि साल के पहले दिन किसी तरह की वीआइपी व्यवस्था नहीं रहेगी. राज्य मुख्यालय में भी सभी वरीय अधिकारियों को इसे लेकर आग्रह किया गया है. वहीं आम कतार में लग कर पूजा करने वाले भक्तों को असुविधा नहीं हो, इसका खास इंतजाम किया गया है.
संवाददाता, देवघर : नववर्ष के पहले दिन बाबा मंदिर में व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. इसके लिए बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम लगातार निरीक्षण कर कर्मियों को निर्देश दे रहे हैं. वे बीते एक सप्ताह से हर दिन नये साल के पहले दिन भक्तों को सुलभ जलार्पण की व्यवस्था को लेकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. सोमवार को भी मंदिर प्रभारी के अगुवाई में सहायक प्रभारी संतोष कुमार व डीपीआरओ राहुल भारती ने तिवारी चौक से लेकर बाबा मंदिर, नाथबाड़ी आदि जगहों पर तैयारियों का जायजा लिया. इस संबंध में मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार ने बताया कि साल के पहले दिन किसी तरह की वीआइपी व्यवस्था नहीं रहेगी. राज्य मुख्यालय में भी सभी वरीय अधिकारियों को इसे लेकर आग्रह किया गया है. वहीं आम कतार में लग कर पूजा करने वाले भक्तों को असुविधा नहीं हो, इसका खास इंतजाम किया गया है. तिवारी चौक से लेकर नेहरु पार्क तक कतार लगाने के लिए बैरिकेडिंग, क्यू कॉम्प्लेक्स में बैरिकेडिंग के अलावा सभी जगहों पर साफ सफाई व लाइट का इंतजाम आदि काम पूरा कर लिया गया है. मंदिर प्रशासनिक भवन से प्रवेश रहेगा बंद नयी व्यवस्था के तहत साल के पहले दिन बाबा मंदिर का पट खुलने से लेकर बंद होने तक बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन के प्रथम तल पर दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. ये प्रथम तल से जाने वाले को रोकेंगे. वहीं शीघ्रदर्शनम की कतार पाठक धर्मशाला के पीछे से लगाने के लिए इंतजाम किया गया है. इस दिन भक्तों को कूपन के लिए प्रति व्यक्ति छह सौ रुपये देने होंगे. मंदिर प्रभारी ने बताया कि सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. अब बाबा मंदिर परिसर की सजावट का काम बाकी है, जो कि मंगलवार को प्रारंभ होगा. देर रात तक सजावट कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं बाबा मंदिर परिसर के बाहर लगे दो बड़े एलइडी को भी ठीक करा लिया गया है. भक्त परिसर से भी बाबा का दर्शन कर सकेंगे. हाइलाइट्स – एक जनवरी को वीआइपी पूजा पर रोक संबंधी दी गयी वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है