एजेंसी को कर्मियों को मिला ड्रेस कोड, जल्द ही बाबा मंदिर के कर्मचारी भी आयेंगे नजर संवाददाता, देवघर डीसी सह मंदिर प्रशासक विशाल सागर के निर्देशानुसार, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को ड्रेस कोड प्रदान किया गया. महिला सफाई कर्मियों को ब्लू साड़ी, जैकेट और लाल टोपी एवं पुरुष सफाई कर्मियों को हरा जैकेट व लाल टोपी प्रदान किया गया है. मंदिर के सभी कर्मचारियों को तय ड्रेस कोड के आधार पर वस्त्र दिया गया है. ये सुविधा फिलहाल एजेंसी के सफाई कर्मियों पर लागू की गयी है. जल्द ही मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी ड्रेस कोड बहाल किया जायेगा. कर्मियों की नियमित और समय पर उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक से हाजिरी के लिए मशीन लगायी गयी है. मंदिर के आसपास की गलियों में बड़े वाहनों के आवागमन की वजह से अतिक्रमण और श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा को देखते हुए बाबा मंदिर को जोड़ने वाले सभी संपर्क पथों पर बैरिकेड लगाये गये हैं. इससे आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, पुलिस व मजिस्ट्रेट के वाहनों का आवागमन सुगमतापूर्वक सुनिश्चित किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है