Basant Panchami: 26 जनवरी को बाबा बैद्यनाथ को चढ़ेगा तिलक, मालपुआ का लगेगा भोग

बाबा भोलेनाथ को तिलक चढ़ाने करीब दो लाख तिलकहरुए बाबानगरी पहुंच गये हैं. बसंत पंचमी के दिन तिलकहरुए बैद्यनाथ को तिलक चढ़ाएंगे. इसके बाद एक-दूसरे को जमकर गुलाल लगाएंगे. गुलाल चढ़ाने की परंपरा फाल्गुन मास पूर्णिमा तक जारी रहेगी. 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ की शादी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 3:58 PM

Basant Panchami: बसंत पंचमी के दिन बाबा भोलेनाथ का तिलक होगा तथा 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ की शादी होगी. इस अवसर पर बाबा की चतुष्प्रहर पूजा की जायेगी. इस दौरान विग्रह पर सिंदूर अर्पित की जायेगी. परंपरा के अनुसार, तिलक पूजा में शामिल होने के लिए मिथिलांचल से काफी संख्या में तिलकहरुओं का आना जारी है. अबतक करीब पौने दो लाख भक्तों का देवघर में आगमन हो चुका है. ये लोग शहर के अलग – अलग जगहों में अपने परिजनों के साथ डेरा जमाए हुए हैं. दिन और रात में सभी दलों का सामूहिक तौर पर भोजन बनाते देखा जा सकता है. वहीं, रात में आवासन स्थल पर तिलकहरुए ढोल और करताल की थाप पर भजन-कीर्तन कर रहे हैं. सभी लोग अपने-अपने आवासन स्थल पर बसंत पचंमी के दिन भैरव पूजा का आयोजन कर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर तिलक की खुशी मनाकर मिथिला की होली को शुरू करेंगे.

बाबा मंदिर में तिलक पूजा का होगा आयोजन

वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन शाम को मां काली मंदिर के बाद बाबा मंदिर का पट खोला जायेगा. पट खुलते ही बाबा भोलेनाथ की शृंगार पूजा की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बाबा को फूलेल अर्पित करने के बाद इस पूजा को बीच में ही रोक दिया जायेगा. उसके बाद सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा लक्ष्मीनारायण मंदिर के बरामदे पर तिलक पूजा का आयोजन करेंगे. इस पूजा में मंत्रोच्चार के लिए मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित एवं उपचारक के तौर पर भक्तिनाथ फलहारी की अहम भूमिका होगी. तिलक पूजा में आम का मंजर और मालपुआ का भोग लगाया जायेगा. पूजा के अंतिम समय गुलाल अर्पित कर बाबा के तिलक पूजा को संपन्न किया जायेगा. उसके बाद बाबा भोलेनाथ के शृंगार पूजा में बाबा को चंदन अर्पित करने के बाद गुलाल चढ़ाया जाएगा. गुलाल चढ़ाने की परंपरा फाल्गुन मास पूर्णिमा तक जारी रहेगी.

तिलकहुरुए खेलेंगे होली

वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार, बाबाधाम आये तिलक हरुए अपने- अपने ठहराव स्थल खास कर आरएल सर्राफ स्कूल परिसर, हिंदी विद्यापीठ, बीएड कॉलेज, आर मित्रा, शिवगंगा, कबूतर धर्मशाला, भट्टर धर्मशाला, लक्ष्मीपुर चौक, नेहरु पार्क, संस्कृत पाठशाला सहित अन्य जगहों पर भैरव पूजा का आयोजन करने के बाद यात्री संपन्न होने की घोषणा कर एक-दूसरे को जमकर गुलाल लगाने के साथ होली खेलेंगे उसके बाद मिथिला में होली प्रारंभ हो जायेगा, बसंत पंचमी से पूरे मिथिलांचल में फागुन मास तक फाग के गीत गाये जाएंगे.

Also Read: PHOTOS: बाबा बैद्यनाथ को तिलक चढ़ाने मिथिलांचल से लाखों श्रद्धालु पहुंचे देवघर, कावंरियों से पटा बाबानगरी

पारंपरिक कांवर से पटा रहा मंदिर परिसर

माघ मास शुक्ल पक्ष मंगलवार तृतीया तिथि पर बाबा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं का जत्था शिव गंगा में स्नान कर बीएन झा पथ के हनुमान मंदिर के समीप से कतारबद्ध तरीके से क्यू कॉम्प्लेक्स के रास्ते से फुटओवर ब्रिज के माध्यम से संस्कार भवन होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करते देखे गये. बसंत पंचमी को लेकर बड़ी संख्या में मिथिला के श्रद्धालु देवघर पहुंचे हैं. चारों बगल कांवर रखने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालु जैसे-तैसे मंदिर के अंदर धार्मिक अनुष्ठान कराते हुए नजर आये. वहीं शीघ्रदर्शनम के रास्ते से भी प्रवेश कर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा की पूजा की. पट बंद होने तक करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का पूजा अर्चना कर मंगलकामना किया. वहीं रात में भी शृंगार पूजा के दौरान बाबा को घी चढ़ाने वाले भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी.

तिकहरुओं के ठहराव स्थल पर साफ-सफाई, पानी, लाइट की होगी बेहतर व्यवस्थ

बसंत पंचमी की तैयारी पर नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने तिलकहरुओं के आवासन स्थल पर बेहतर साफ-सफाई के साथ पेयजलापूर्ति, बिजली व्यवस्था, अलाव आदि की उचित व्यवस्था ससमय करने का निर्देश दिया. कहा कि भक्तों की सुविधा के लिए आरएल सर्राफ स्कूल, मातृ मंदिर स्कूल, आर मित्रा प्लस टू स्कूल, नेहरू पार्क, संस्कृत पाठशाला आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. साथ ही निर्धारित स्थलों के अलावा शिवराम झा चौक, आर मित्रा प्लस टू स्कूल आदि स्थानों पर विशेष सफाई व पेयजलापूर्ति, शौचालय, विद्युत् व्यवस्था आदि का बेहतर प्रबंध करने का भी निर्देश दिया. श्रद्धालुओं व पुलिस बल के आवासन स्थलों पर फॉगिंग की व्यवस्था भी करायी जायेगी. सभी स्थलों पर चूना व ब्लीचिंग कराने का भी निर्देश दिया गया. एमएसडब्ल्यूएम एजेंसी प्रतिनिधि को सभी संबंधित स्थलों की सफाई दो शिफ्टों में करने का निर्देश दिया गया. तिवारी चौक के स्ट्रीट वेंडर्स को भुरभुरा मोड़ पर शिफ्ट करते हुए तिवारी चौक पर सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण को भी हटाने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रशिक्षु सहायक नगर आयुक्त समेत अन्य उपस्थित थे.

बसंत पंचमी पर बाबा मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की लगायी गयी ड्यूटी

बसंत पंचमी पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बाबा मंदिर के स्वास्थ्य उपकेंद्र में तीन दिनों तक अतिरिक्त डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. इसके लिए सीएस डॉ जेके चौधरी ने पत्र जारी कर दिया है. इसके तहत 25 से 27 जनवरी तक ड्यूटी लगायी है. इसके तहत 25 जनवरी को डॉ अभिषेक प्रकाश, डॉ महेश मिश्रा व डॉ दिग्विजय भारद्वाज, 26 को डॉ शत्रुघ्न सिंह, डॉ विकास कुमार व डॉ संतोष कुमार तथा 27 जनवरी को डॉ विकास कुमार, डॉ राजीव कुमार पांडे व डॉ दिवेश कुमार की ड्यूटी लगायी गयी है. वहीं कोविड-19 की जांच के लिए कर्मियों को लगाया गया है.

Also Read: हाेली बाद BJP की रांची में ‘हेमंत भगाओ, झारखंड बचाओ’ रैली, UPA सरकार के खिलाफ उलगुलान का ऐलान

Next Article

Exit mobile version