चिलचिल्लाती धूप व गर्मी से चमगादड़ों व प्रवासी साइबेरियन बर्ड की हो रही मौत

भीषण गर्मी का शिकार पक्षी होने लगे हैं. मधुपुर के थाना परिसर में पेड़ से लटके हुए काफी संख्या में चमगादड़ मरे हुए मिले हैं. वहीं साइबेरियन बर्ड के भी मरने के मामले सामने आये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 11:02 PM

मधुपुर . चिलचिल्लाती धूप व गर्मी से अब पक्षियों की भी मौत होने लगी है. इलाके में लुप्त प्राय चमगादड़ों व प्रवासी साइबेरियन बर्ड की मौत व्यापक पैमाने पर होने का मामला सामने आया है. मधुपुर थाना परिसर स्थित पेड़ों पर निवास करने वाले सैकड़ो चमगादड़ों व पुराना अंचल कार्यालय के पास प्रवासी साइबेरियन बर्ड की मौत से पर्यावरण प्रेमी दुखी है. गर्मी के कारण मानव ही नहीं पशु- पक्षी भी परेशान होने लगे है. चमगादड़ों की पेड़ पर लटके लटके ही मौत हो गयी है. सैंकडों चमगादड़ों के शव यहां वहां थाना परिसर में पड़े मिले हैं. इससे गंभीर बीमारी फैलने की आशंका है. गौरतलब है कि मधुपुर थाना परिसर को कई दशक से चमगादड़ों ने अपना सुरक्षित ठिकाना बना लिया है. थाना परिसर के अधिकांश पेड़ों पर हजारों की संख्या में चमगादड़ दिख जायेंगे. इधर मंगलवार को भी सूरज की तेज तपन और हवा के साथ चलने वाली लू ने दिनभर लोगों को परेशान किया. इलाके में 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तापमान लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गयी. हालांकि कुछ देर रिमझिम बारिश ने राहत दी. लेकिन फिर भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो गये. वहीं भीषण गर्मी से काफी संख्या में लोग बीमार हो रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version