मधुपुर. शहर के मीना बाजार स्थित नापित पड़ा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक आचार्य रामानुज शरण भगवान के बाल लीलाओं का वर्णन किया. इसमें श्री कृष्ण की भक्ति में लीन समस्त गोपियों के मनोरथ को पूर्ण करने के लिए उनको नित्य दर्शन देने के लिए, माखन चोरी का बहाना बनाये. श्रीकृष्ण बाल चरित्र में कालिया दमन, ऊखल बंधन, गोवर्धन लीला आदि के माध्यम श्री कृष्ण के प्रेम और ऐश्वर्यस का दर्शन कराया. मौके पर वेदांती बाग काशी वाराणसी पारायणकर्ता आचार्य मुकुंद पांडेय, यजमान राजेंद्र प्रसाद तिवारी, प्रभावती देवी, भोलानाथ तिवारी, उमेश कुमार तिवारी, सुशील तिवारी, राजीव रंजन, प्रियांशु कुमार, अर्णव कुमार, साक्षी कुमारी, अजीत कुमार तिवारी, विशाखा कुमारी, रिद्धि कुमारी, कुश तिवारी आदि मौजूद थे. ————— भागवत कथा में बह रही भक्ति की बयार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है