बीडीओ ने मतदान केंद्रों पर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बीएलओ व कर्मियों के साथ की मंत्रणा

गोड्डा लोकसभा सीट के लिए एक जून को होने वाले मतदान को लेकर बीडीओ ने बीएलओ व कर्मियों के साथ तैयारियों पर मंत्रणा की. बीडीओ ने कर्मियों को मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 8:44 PM

मधुपुर . लोकसभा चुनाव 2024 के तहत गोड्डा संसदीय क्षेत्र में एक जून को होने वाले चुनाव को लेकर मतदान शत प्रतिशत बढ़ाने सहित मतदान केंद्रों पर सुविघा उपलब्ध कराने को लेकर निर्वाचक निबंधन सह बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने प्रखंड सभागार में बीएलओ सुपरवाइजर, जेएसएलपीएस कर्मियों व पर्यवेक्षिका के साथ बैठक की. बैठक में मतदान केंद्र पर सभी की दायित्वों, मतदान केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ- साथ शत प्रतिशत मतदान बढ़ाने सहित निर्वाचन से संबंधित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की, जिसमें मतदान केंद्र पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने, बेहतर कतार प्रबंध, मतदाता सुविधा पोस्टर, मतदान केंद्र पर टेबल- कुर्सी, केंद्र में मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी. वहीं मतदान केंद्रों पर कतार प्रबंधन, बुजुर्ग, असहाय मतदाताओं के सहयोग के लिए सभी मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त वॉलंटियर के बारे में जानकारी दी. कहा कि केंद्र पर मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इस पर विशेष रूप से ध्यान रखें. कहा कि बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधा उपलब्ध करायें. मौके पर बीपीओ सुनील मुर्मू, पर्यवेक्षिका कुमारी शौभा, लता कुमारी समेत जेएसएल पीएस कर्मी, सुपरवाइजर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version