Deoghar News : पंचायत सचिवालयों में अनुपस्थित मिले आधा दर्जन कर्मी, एक दिन की कटी हाजिरी

मोहनपुर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कटवन, घोंघा, बांक व मोरने पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने अनुपस्थित पंचायत कर्मियों का एक दिन का वेतन काटते हुए शॉ- काॅज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:32 PM

प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कटवन, घोंघा, बांक व मोरने पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई पंचायतों में रोजगार सेवक और पंचायत सेवक नदारद मिले. अनुपस्थित पंचायत कर्मियों में कटवन पंचायत सचिव अंकिता कुमारी, घोंघा और बांक रोजगार सेवक जितेंद्र झा, बांक में पंचायत सचिव सुबोध राय, मोरने पंचायत सचिव टुनटुन गुप्ता व रोजगार सेवक संजय यादव पंचायत भवन से अनुपस्थित पाये गये. इस दौरान बीडीओ ने अनुपस्थित पंचायत कर्मियों का एक दिन का वेतन काटते हुए शॉ- काॅज किया है. साथ ही संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्राचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी पंचायत भवन की देखरेख की जानकारी पंचायत कर्मी पर है. पंचायत भवन के मेंटेनेंस को लेकर सरकार 15 हजार रुपये दे रही है. इसे सुरक्षा गार्ड से लेकर साफ-सफाई आदि पर खर्च किये जा रहे हैं. यदि किसी पंचायत भवन में चोरी होती है, तो संबंधित पंचायत कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. ग्रामीणों की हरेक समस्या का समाधान पंचायत कार्यालय में ही करने का प्रयास संबंधित पंचायत के मुखिया और पंचायत कर्मी की जवाबदेही है. मौके पर कनीय अभियंता दिपेन्द्र कुमार उपस्थित थे. हाइलाइट्स बीडीओ ने चार पंचायतों का किया औचक निरिक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version