सेक्टर पुलिस पदाधिकारी व अन्य कर्मियों के साथ निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने पर किया विचार-विमर्श

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह बीडीओ ने सेक्टर पुलिस पदाधिकारी व अन्य कर्मचारियों को साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 7:51 PM
an image

मधुपुर . प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को सहायक निर्वाचक सह बीडीओ संजय कुमार ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रखंड व शहरी क्षेत्र के सेक्टर पुलिस पदाधिकारी व सेक्टर पदाधिकारी के साथ निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने को लेकर बैठक की. बीडीओ ने विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को इलेक्शन मोड में रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बिना टीम वर्क के चुनाव का सफल संचालन संभव नहीं है. उन्होंने सभी अधिकारियों को सामंजस्य स्थापित कर अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिस पदाधिकारी व कर्मियों को जो दायित्व दिये गये है, उसका निष्पादन नोडल पदाधिकारी की देखरेख में समय से पूरा करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने मेप व रुट चार्ट आदि विषयों पर भी चर्चा की. मौके पर मधुपुर थाना के एसआई रुपेश कुमार, एएसआई सामंत कुमार, धनजंय मिश्रा, रामानुज सिंह, जयराम प्रसाद, पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप बिलुंग, बुढ़ैई थाना के एसआई भागीरथ महतो, अमित कुमार यादव, सेक्टर ऑफिसर संजय कुमार राव, नवनीत कुमार, महेंद्र प्रसाद सिंह, इसहाक अंसारी, विनोद कुमार महतो, गोपाल प्रसाद सिंह, राजेश ठाकुर, अभिजीत कुमार झा, राजेंद्र बास्की, राजीव हांसदा, विषम केसरवानी, कृपा शंकर, संजय कुमार, चंदन कुमार सिंह, युसूफ मलिक, औरंगज़ेब आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version