सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ की चर्चा, कर्मियों को बूथों पर व्यवस्था दुरुस्त करने दिया टास्क

मधुपुर में बीडीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर चर्चा की. इस दौरान बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 7:26 PM

मधुपुर . प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर बीडीओ सह सहायक निर्वाचित पदाधिकारी अजय कुमार दास ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. उन्होंने चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मौके पर बीडीओ ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने चुनाव से संबंधित उनके दायित्वों व कर्तव्यों के बारे में बताया. कहा कि मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं, मतदान से पहले की प्रक्रिया, मतदान दिवस के दिन की प्रक्रिया, संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों, वनरेबल मैपिंग आदि की जानकारी दी. वही मतदान दिवस से पूर्व, मतदान दिवस के दिन और मतदान के बाद के कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को बूथों का निरीक्षण कर जल्द स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बूथों में बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था को दुरुस्त करें. मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट दिलीप यादव, अमित कुमार यादव, संजय राउत, नवीन कुमार, धीरेंद्र महतो, महेश प्रसाद, इशाक अंसारी, विनोद कुमार महतो, राजेश ठाकुर, मनोज कुमार सिंह, सुमित प्रकाश, अभिजीत कुमार झा, राजेंद्र बास्की, सोनू राजीव हांसदा, शिवम केसरवानी, कृपा शंकर, राजेश प्रसाद, चंदन कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, पुलिस पदाधिकारी एएसआइ शकील अहमद, कृष्ण देव रविदास, भागीरथ महतो, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, रामजीवन कुमार, शशि भूषण राय, सामंत कुमार, मो. नईम अंसारी, मो. मोबिन खान, रुपेश कुमार महतो, जयराम प्रसाद, सेतलाल बारला, मो. औरंगजेब, यूसूफ मलिक, रुपेश सिंह, संजय कुमार, धनंजय कुमार मिश्रा, मगन साहू, जालेश्वर चौधरी, राजीव नयन समेत प्रखंड कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version