सारठ. सारठ सीएचसी सभागार में गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक बीडीओ चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया. अस्पताल में साफ सफाई को लेकर विशेष चर्चा की गयी.वहीं अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए ईसीजी, एक्स-रे, सीबीसी मशीन की मरम्मत के साथ साथ एक्स-रे टेक्नीशियन को मानदेय पर रखने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा पीएचसी बभनगामा व प्रखंड के 24 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को सुचारू रूप से चलाने के लिए मरीजों की सुविधा के लिए उपस्कर, पेयजल, बिजली, चहारदीवारी , रंग रोहन कराने की योजना को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. बताया गया कि पीएससी बमनगामा के लिए पांच लाख तथा स्वास्थ्य उपकेंद्रों में 2-2 लाख खर्च करने का विभागीय निर्देश है. उक्त निर्णय के आलोक में सीएचसी प्रभारी से प्रस्ताव सिविल सर्जन को भेजा जायेगा. वहीं बताया कि सीएचसी में फायर इस्टिंगर में रिफिलिंग तथा बिजली के जर्जर तारों को भी बदलने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा ऐसी, फ्रिज की मरम्मत कराई जायेगी. वहीं सीएचसी परिसर में हाई मास्ट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अध्यक्ष सह बीडीओ चंदन कुमार सिंह, सचिव सह प्रभारी डॉ जियाउल हक, डॉक्टर शानू आनंद, डॉक्टर प्रज्ञा भगवती, डॉक्टर यशोधरा नायक, लेखा प्रबंधक सरोज सिंह समेत कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है