चितरा. थाना क्षेत्र की ठाढ़ी पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में सरकार की महत्वपूर्ण योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सारठ बीडीओ चंदन कुमार सिंह, प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी श्रीकांत, बीटीएम शशांक शेखर, मुखिया रेखा देवी, पूर्व मुखिया दिलीप भोक्ता, पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार, राजस्व कर्मचारी इंजॉय होरो ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शिविर में कुल 759 लोगों ने योजनाओं का लाभ लेने हेतु अपने-अपने आवेदन जमा किये, जिसमें सबसे ज्यादा 448 अबुआ आवास के आवेदन प्राप्त हुए. वहीं मनरेगा के तहत नये कार्य के लिए 48 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं सर्वजन पेंशन योजना के लिए 72 व मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 20 आवेदन जमा किये. दो बच्चों का अन्नप्राशन और दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की गयी. इस दौरान सारठ बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का आप सभी जरूरतमंद लोग लाभ लें. वर्तमान में झारखंड सरकार गरीबों के लिए अबुआ आवास और 21 वर्ष से 50 वर्ष की महिलाओं के लिए 1000 रुपये पेंशन की योजना लायी है. झारखंड सरकार ने झारखंड के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाओं को धरातल में उतारने का काम किया है. मौके पर विनय राय, संजू बास्की, ब्लॉक ऑपरेटर नजरूल हक, विजय सरोज, अकरम अंसारी, उपमुखिया प्रतिनिधि अशोक मंडल, मुन्ना सिंह, चंद्रेश्वर सिंह, जनसेवक शशांक मरांडी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है