मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास, आंबेडकर आवास, मनरेगा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक के साथ की गयी. बैठक में बीडीओ ने मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधूरे पड़े कार्यों को बरसात के पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बिरसा हरित आम बागवानी की योजना के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इच्छुक किसानों को योजना का लाभ देने की बात कहीं. वहीं अधूरे पड़े पीएम आवास को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक गांव में पोटो-हो खेल मैदान बनाना है. अधूरे पड़े सिंचाई कूप को बरसात के पूर्व पूर्ण कर लेने का भी निर्देश दिया. उन्होंने मुखिया से अबुआ आवास के लिए जाति प्रमाण-पत्र बनाने में सहयोग करने की बात कही. इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर इस दौरान चर्चा की गयी. मौके पर बीपीओ सुनील मुर्मू, प्रखंड समन्वयक कमल कोल, मुखिया सुधीर यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, मंसूर खान, अनिता सोरेन, विजय पांडेय, राजेश कुमार, जैनूल अंसारी, मुरारी मंडल, रामचंद्र पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है