प्रतिनिधि, पालोजोरी . श्रीमती अनारकली प्लस-टू स्कूल सभागार में सोमवार को प्रखंड के सात संकुलों से संबंधित स्कूलों के प्रभारियों के साथ बीइइओ कैलाश मरांडी व बीपीओ नारायण मंडल ने गुरु गोष्ठी में विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की. शिक्षकों को हर हाल में विभागीय कार्यक्रमों का अनुपाल व एमडीएम से संबंधित एसएमएस नियमित रूप से भेजने का निर्देश दिया. सोमवार को पालोजोरी के बसबुटिया, कुंजबोना, पालोजोरी, चौधरी नवाडीह, असना, बैजनाथपुर व मटियारा संकुल से जुड़े स्कूल के प्रभारी ने गुरु गोष्ठी में हिस्सा लिया. अधिकारियों ने कहा कि एसएमएस नहीं किये जाने पर उस दिन स्कूल में एमडीएम बंद माना जायेगा. बताया कि एमडीएम के एसएमएस की मॉनिटरिंग राज्य स्तर पर की जा रही है. इसलिए किसी भी सूरत में कोताही नहीं बरती जाये. बताया कि सभी स्कूलों में स्कूल ग्रांट, पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए पोशाक की राशि, इको क्लब व खेलो झारखंड मद की राशि भेज दी गयी है, साथ ही सहमति पत्र अभिभावकों से लेकर सभी नामांकित बच्चों का शत प्रतिशत अपार आइडी बनाने को कहा. पहली से 12वीं कक्षा तक के पोशाक से संबंधित डीबीटी रिपोर्ट जिन स्कूलों ने नहीं दी है. वह 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट को कार्यालय में जमा करें. इसके अलावा सीएम स्कॉलरशिप का डाटा भी जमा करने को कहा गया. सामान्य कोटि के छात्रों को भी दी जानी है साइकिल, इसके लिए सूची जमा करने को कहा गया. वहीं बताया कि स्कूल बैग का उठाव कर उसका वितरण यथाशीघ्र बच्चों के बीच कर देना है. स्कूल किट का पैसा एसएमसी के खाते में भेजा गया है. उसका भी वितरण बच्चों के बीच करना है. वहीं बच्चों को स्कूल ड्रेस में आने के लिए प्रेरित करने को कहा. बीपीओ ने कहा कि राज्य स्तरीय टीम का स्कूल विजिट भी होने वाला है इसलिए विद्यालय की साफ सफाई कागजातों को दुरूस्त रखने को कहा. इसके अलावा पुस्तक उठाव, ज्ञानसेतु बुक, एफएलएन बुक, किट, नोटबुक आदि का वितरण बच्चों के बीच करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रमोद कुमार, स्नेह किशोर, आशुतोष पंडित, उपेंद्र मंडल, मुकेश महाराज सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है