ई-विद्या वाहिनी से दर्ज करायें छात्रों की उपस्थिति : बीइइओ
बीइइओ ने शिक्षकों के साथ की मासिक गुरु गोष्ठी
मधुपुर. स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी उच्च विद्यालय सभागार में शनिवार को मासिक गुरु गोष्ठी हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने विनोद कुमार तिवारी की. गोष्ठी में बीइइओ ने कहा कि शिक्षक सुबह नौ से तीन बजे तक विद्यालय अवधि में स्कूल नहीं छोड़े. उन्होंने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले शिक्षकों को कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वैसे शिक्षकों को चिह्नित किया जा रहा है. विद्यालय अपना कैश बुक रोजाना संधारण कर रहे है या नहीं. रोजाना छात्र-छात्राओं का एसएमएस परियोजना कार्यालय को करने का निर्देश दिया. गोष्ठी में क्षेत्र के सभी विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालय का संचालन सुचारू रूप से करने, समय पर विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करने, ई-कल्याण के तहत छात्र-छात्राओं को डाटा अपलोड करने, मध्याह्न भोजन नियमित रूप से चलाने व अर्धवार्षिक परीक्षा पर चर्चा हुई. इसके अलावा ई-विद्या वाहिनी, बैग-पोशाक वितरण, छात्र- छात्राओं का आधार सीडिंग करवाना, छात्र-छात्राओं का बैंक खाता खुलवाने, शिक्षकों के नियमित विद्यालय आने, ई-विद्या वाहिनी में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति दर्ज करना, छात्र-छात्राओं का रोजाना एसएमएस करना, कैश बुक का संधारण करना आदि विषयों पर बारी-बारी से विचार विमर्श किया गया. मौके पर बीपीओ मो ताहिर हुसैन, राजेंद्र वर्मा, बीआरपी धर्मेंद्र महतो, मनोज कुमार नरौने, विनोद गुप्ता, सीआरपी अभिजित झा, असलम नजीर, आरिफ सुल्तान, रंजना कुमारी, मनोज कुमार सिंह, संजय राउत, इसाक अंसारी, राजा फरीदी आदि मौजूद थे. ——— बीइइओ ने शिक्षकों के साथ की मासिक गुरु गोष्ठी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है