चुनाव कार्यों के लिए कुमैठा स्टेडियम में पहुंचाये जायेंगे स्कूलों से बेंच-डेस्क
लोकसभा आम चुनाव-2024 में कुमैठा कैंपस में चुनाव कार्यों के लिए बनाये गये पार्टी मिलान पंडाल में पर्याप्त संख्या में बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
संवाददाता, देवघर लोकसभा आम चुनाव-2024 में कुमैठा कैंपस में चुनाव कार्यों के लिए बनाये गये पार्टी मिलान पंडाल में पर्याप्त संख्या में बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. बेंच डेस्क कुमैठा पहुंचाने व पुन: स्कूलों तक सुरक्षित पहुंचाने का दायित्व पदाधिकारियों व कर्मचारियों को दिया गया है. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना (समग्र शिक्षा अभियान) कार्यालय के द्वारा आदेश जारी किया गया है. देवघर विधानसभा के लिए मोहनपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से 506 बेंच डेस्क कुमैठा लाये जायेंगे. नियंत्री पदाधिकारी बीइइओ, मोहनपुर को बनाया गया है. मधुपुर विधानसभा के लिए देवघर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से 460 बेंच-डेस्क पहुंचाये जायेंगे. इसका नियंत्री पदाधिकारी, बीइइओ देवघर को बनाया गया है. सारठ विधानसभा के लिए 430 बेंच-डेस्क देवघर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से पहुंचाये जायेंगे. एपीओ अशोक कुमार सिन्हा को नियंत्री पदाधिकारी बनाया गया है. प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी व सीआरपी को निर्देश दिया गया है कि वे बेंच-डेस्क कुमैठा स्टेडियम पहुंचाने व पुन: स्कूल तक सुरक्षित वापस लायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है