देवघर : सब्सिडी पर पेट्रोल लेने में रुचि नहीं दिखा रहे लाभुक, जानें क्या है वजह
योजना के शुरूआत होने के बाद राष्ट्रीय खाद्य एवं राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े कार्ड धारी जिनके पास राज्य में निबंधित दो पहिया वाहन है वो अपने राशन कार्ड की संख्या के आधार पर हर महीने आवेदन कर योजना का लाभ लेने की सुविधा थी.
देवघर : राशन कार्डधारियों के लिए सब्सिडी पर पेट्रोल लेने की योजना के लाभ के लिए जिले के लाभुकों की रुचि कम होने लगी है. योजना की शुरुआत में आवेदकों में होड़ मची थी, जबकि वर्तमान समय में 50 से भी कम लाेग आवेदन कर रहे हैं. सरकार ने राष्ट्रीय एवं राज्य खाद्य सुरक्षा से जुड़े लाभुकों को राहत देने के लिए पेट्रोल पर अनुदान देने की योजना 21 जनवरी 2022 को सीएम हेमंत सोरेन ने प्रारंभ की थी. योजना के तहत लाभुक को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल पर 25 रुपये प्रति लीटर का अनुदान देना है. बाद में योजना की जटिलता के कारण लाभुकों ने आवेदन देना ही बंद कर दिया.
ढाई लाख से अधिक राशन कार्डधारियों में अबतक 6333 लोगों ने ही लिया लाभ
बीस महीने में अबतक इस योजना के तहत 6333 लोगों ने ही पेट्रोल अनुदान योजना का लाभ लिया है. हर महीने का हिसाब लगाया जाय तो 316.65 लोग ही योजना का लाभ ले रहे हैं.
पहले क्या थी प्रक्रिया ,अब क्या
योजना के शुरूआत होने के बाद राष्ट्रीय खाद्य एवं राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े कार्ड धारी जिनके पास राज्य में निबंधित दो पहिया वाहन है वो अपने राशन कार्ड की संख्या के आधार पर हर महीने आवेदन कर योजना का लाभ लेने की सुविधा थी,लेकिन अब इस योजना में कार्डधारी तब ही आवेदन कर सकते हैं जब वाहन उनके नाम से हो ,जेएच नंबर होना चाहिए वाहन धारक का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और आवेदक का नाम राशन कार्ड एवं लाइसेंस में सेम होना चाहिए . इस तरह का नियम लागू करने के बाद से ही आवेदकों की संख्या में कमी होने गली.
क्या कहते हैं अधिकारी
देवघर के डीएसओ प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि लाभुकों को ऑल लाइन आवेदन करना है,आवेदन का हर महीने जिला परिवहन कार्यालय में पूरी जांच के बाद डीएसओ कार्यालय में आता है उसके बाद यहां से अनुदान की राशि को लाभुक के खाते में भेजने का प्रावधान है.