बंगाली समिति ने कैंडल जलाकर किया विरोध
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षु महिला डाॅक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के खिलाफ झारखंड बंगाली महिला समिति मधुपुर इकाई ने कैंडल जलाकर विरोध किया.
मधुपुर. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की प्रशिक्षु महिला डाॅक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना के खिलाफ झारखंड बंगाली महिला समिति मधुपुर इकाई के तत्वावधान में कैंडल जलाकर विरोध किया गया. सुभाष चंद्र बोस चौक के पास प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर विरोध किया. समिति के सदस्य हाथ में तख्तियां लिए हुए थे. पीड़िता को न्याय की मांग को लेकर सदस्यों ने वी वांट जस्टिस, दोषियों को फांसी की सजा दो…, आदि नारे लगाये. मौके पर लखी रानी दास, छोबी बोस, अनिता बनर्जी, माया गांगुली, साधन मुखर्ज, मीठू दत्ता, अमूल्य दे, शांति रंजन मुखर्जी, डॉ शुखेनद्र देव मन्ना, विपुल आचार्य, दिलीप राय, प्रदीप भादुड़ी आदि प्रमुख लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है