कस्तूरबा विद्यालयों में अब हाइटेक वॉश बेसिन और डाइनिंग हॉल की सुविधा
डीसी की पहल पर जिला प्रशासन जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को और भी सुदृढ़ और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि बच्चियों को हर संभव सुविधा व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.
संवाददाता, देवघर : डीसी की पहल पर जिला प्रशासन जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को और भी सुदृढ़ और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि बच्चियों को हर संभव सुविधा व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. इसी कड़ी में देवघर प्रशासन ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय स्कूलों में छात्राओं के लिए डाइनिंग टेबल, वॉश बेसिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा डाइनिंग हॉल का सौंदर्यीकरण कार्य करवाया है ताकि इस पहल से छात्राओं को बैठकर भोजन करने में सुविधा मिलेगी और स्वच्छता और सफाई के प्रति उनका रुझान भी बढ़ेगा. साथ ही आधुनिक डाइनिंग हॉल में भोजन करना छात्राओं के अनुभव को और भी सुखद बनायेगा, जिससे वे एक स्वस्थ और प्रेरणादायक वातावरण में अपनी दिनचर्या जारी रख सकेंगी. डीसी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सारठ, पालोजोरी, मधुपुर, करौं, मोहनपुर, सारवां स्कूलों में छात्राओं के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक माहौल तैयार करने की ओर महत्वपूर्ण कदम है. इससे न केवल उनके भोजन के अनुभव में सुधार होगा, बल्कि उनकी समग्र शिक्षा और जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव आयेगा. ————————- -बालिका स्कूलों में सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक माहौल तैयार करना जरूरी : डीसी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है