जसीडीह. जसीडीह स्थित संत फ्रांसिस स्कूल के विद्यार्थियों ने आइसीएसइ 10वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. इससे विद्यार्थियों व शिक्षकों में खुशी का माहौल है. कृति झा 98.4फीसदी अंक हासिल कर स्कूल टॉपर और जिले में दूसरे स्थान पर रहीं. इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा में स्कूल से 192 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 190 विद्यार्थी प्रथम व दो विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे. स्कूल के 52 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक, 59 विद्यार्थी 80 फीसदी से अधिक, 55 विद्यार्थी 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किया है. शत-प्रतिशत रिजल्ट से विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों व अभिभावकों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है. कृति ने अंग्रेजी में 98, हिंदी में 98, सामाजिक विज्ञान में 97, विज्ञान में 99, गणित में 98 व कंप्यूटर में 99 अंक प्राप्त किया है. स्कूल के ट्रिप्सी गौतम ने 98.2 फीसदी, वेदिका दुबे ने 98 फीसदी, शांवीश्री ने 96.8, शरद शर्मा ने 97.6,आशि गुप्ता ने 97, अंशिका ने 96.6 और प्रियांशु कुमार, रिचा आनंद, प्राची कुमारी राज, रिशा शांडिल्या, सक्षम मिश्रा, प्रिंसी सिन्हा, शाश्वत पांडेय, रुचि कुमारी ने 96.4 फीसदी, जबकि शाम्भवी दुबे, वाणीश्री आकांक्षा, नुपूर सागर वर्मा ने 96.2 व जीशु कुमार ने 96 फीसदी अंक प्राप्त किया है. प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को दी बधाई परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर बेट्सी ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, शत-प्रतिशत रिजल्ट से स्कूल परिवार में काफी खुशी हुई है और यह गौरव की बात है. विद्यार्थी ऐसे ही मेहनत करते रहें. उन्होंने स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा अभिभावकों को भी परिणाम के लिए श्रेय दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है