राणी शक्ति दादी जी के हाथ व पैरों में लगायी मेहंदी, गाये भजन

बंपास टाउन स्थित राणी शक्ति दादी जी माता मंदिर में रविवार को मेहंदी के साथ तीन दिवसीय भादो महोत्सव प्रारंभ हुआ. पहले दिन संध्या चार बजे से दादी माता जी मेंहदी उत्सव आनंद पूर्ण वातावरण में मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:08 PM
an image

संवाददाता, देवघर : बंपास टाउन स्थित राणी शक्ति दादी जी माता मंदिर में रविवार को मेहंदी के साथ तीन दिवसीय भादो महोत्सव प्रारंभ हुआ. पहले दिन संध्या चार बजे से दादी माता जी मेंहदी उत्सव आनंद पूर्ण वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने दादी माता जी के हाथ व पैरों के विग्रह पर मेहंदी लगायी. इस दौरान महिलाओं ने राजस्थानी लोक गीतों व सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी. इसमें मुख्य रूप से किसने रचाई मेंहदी हाथों में…, मेंहदी राचनी मंडवा ले मेरी मां…, बोलो जी बोलो मां को किसने सजाया है…, भगत ल्याया मां थारी चुंदड़ी आदि ने श्रोताओं का मन मोह लिया. सोमवार को सुबह 10 बजे चुंदड़ी उत्सव मनाया जायेगा. वहीं शाम सात बजे पूजन व चतुर्दशी की ज्योति जगेगी. इस अवसर पर मुख्य यजमान नमिता अजय झुनझुनवाला होंगे. रात आठ बजे से संपूर्ण रात स्थानीय व बाहर से आये भजन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी. ————————————- राणी शक्ति दादीजी माता मंदिर में तीन दिवसीय भादो महोत्सव शुरू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version