भादो मेला परवान पर, भक्तों की लग रही लंबी कतार

भादो मेला शुरू हुए 10 दिन बीत चुके हैं. इस मेले में हर दिन कांवरियों की भारी भीड़ पहुंच रही है तथा भक्त बाबा की स्पर्श पूजा कर गदगद हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:08 PM
an image

संवाददाता, देवघर : भादो मेला शुरू हुए 10 दिन बीत चुके हैं. इस मेले में हर दिन कांवरियों की भारी भीड़ पहुंच रही है तथा भक्त बाबा की स्पर्श पूजा कर गदगद हो रहे हैं. गुरुवार को भी मंदिर में बाबा का पट खुलने के पूर्व से ही कांवरियों को कतारबद्ध होते देखा गया. कांवरिये मंदिर का पट बंद होने के बाद बुधवार की रात बारह बजे से ही शिवराम झा चौक पर मंदिर का पट खुलने के इंतजार में कतार में लगते दिख रहे थे. सुबह चार बजे पट खोलकर दैनिक पूजा संपन्न कर करीब साढ़े पांच बजे से आम कांवरियों के लिए जलार्पण प्रारंभ किया गया. उस वक्त पूजा ओवरब्रिज से लेकर क्यू कॉम्प्लेक्स के सभी हॉल भरे थे. दोपहर दो बजे तक ओवरब्रिज पूरी तरह से भरा रहा. दो हजार से अधिक लोगों ने लिया कूपन : भीड़ बढ़ने के बाद कूपन लेने वाले कांवरियों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. कांवरिये कूपन लेकर प्रशासनिक भवन के रास्ते बाबा मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं. गुरुवार को बाबा मंदिर का पट बंद होने तक करीब 60 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया, जिसमें की 2433 कांवरियों ने कूपन लेकर जलार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version