पालोजोरी में भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा शुरू
पालोजोरी जामताड़ा रोड स्थित श्रीविवाह मैरिज हॉल में आयोजन हो रहा है. सात दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत घाट पूजा और श्रीविवाह मंडप में पूजन के साथ शुरू हुई.
पालोजोरी .पालोजोरी बाजार में बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय भागवत कथा शुरू हुई. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कन्या व महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा पालोजोरी मुक्तिधाम शमशान काली मंदिर छठ घाट से विधिवत घाट पूजा के बाद शुरू हुई. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु पालोजोरी बाजार का भ्रमण करते हुए श्रीविवाह मंडप पहुंची, जहां आचार्य पंडित शशिभूषण पाठक ने विधिवत भागवत कथा यज्ञ पूजन के साथ शुरू किया. संध्या सात बजे से यज्ञाचार्य सह प्रवचनकर्ता आचार्य पंकज कुमार शास्त्री के द्वारा संगीतमय श्रीमद भागवत कथा की प्रस्तुति दी गयी. भागवत कथा का आयोजन अवलका देवी के पुत्र विजय कुमार वर्णवाल के सौजन्य से हो रहा है. भागवत कथा 18 जून तक चलेगी. सोमवार 17 जून को नगर भ्रमण व रुकमणी विवाह प्रसंग की प्रस्तुति होगी. इसके बाद 18 जून मंगलवार को कथा का विश्रााम, पूर्णाहूति के बाद भंडारा व महाप्रसाद का वितरण होगा. भागवत कथा यज्ञ को लेकर पालोजोरी में भक्ति की बयार बह रही है. कलश यात्रा के दौरान पालोजोरी का माहौल भक्तिमय हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है