श्रीकृष्ण कवतार की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रोता
मधुपुर के पंच मंदिर रोड के हुनमान मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा
मधुपुर. शहर के पंच मंदिर रोड स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन शुक्रवार को कथा वाचक विजय कुमार पांडेय ने भगवान श्री कृष्ण अवतार की कथा सुनायी. भगवान के अवतार होने पर ग्रह, वार व तिथि अनुकूल हो जाते हैं. मंदिर परिसर में श्री कृष्ण के बाल रूप को टोकरी में लेकर प्रवेश कराया गया तो भक्त अपने-अपने स्थान पर से उठ खड़े हुए और जय श्री कृष्ण के जयकारे से गुंजायमान हो उठा. कथा वाचक ने श्री कृष्ण जन्म पर संगीतमय सोहर गाया, जिसपर भक्त ताली बजा बजाकर झूम उठे. उन्होंने कहा कि भगवान भक्तों को असहाय नहीं छोड़ते वह हमेशा पुकार सुनकर दौड़े आते हैं. अभिमानी और दुराचारी कंस के कुकर्मों से भक्त निर्बल और असहाय महसूस करने लगे तब भगवान ने उचित समय देखकर अपना अवतार लिया व दुष्ट कंस का संहार किया. हमें अपने ईष्ट को सच्चे मन से स्मरण करना चाहिए. ऐसा करने से वह हमारे सारे कष्ट हर लेते है. सनातन को बचाने के लिए यज्ञ, कथा व अनुष्ठान होते रहना चाहिए. हमारी सच्ची श्रद्धा और भक्ति भगवान में होना चाहिए. अगर हम ऐसा करते हैं तो निश्चित रूप से हमें भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही हमें सफलता और शांति मिलती है. मौके पर अशोक पांडेय, विनोद तिवारी समेत दर्जनों महिला श्रद्दालु मौजूद थे. ———————- भगवान के अवतार होने पर ग्रह, वार व तिथि अनुकूल हो जाते है : विजय पांडेय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है