मधुपुर. स्थानीय पंचमंदिर रोड स्थित हनुमान मंदिर से श्रीमद्भागवत कथा को लेकर सोमवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में पारंपरिक परिधानों में सजी 101 महिला शामिल हुई. कलश शोभा यात्रा हनुमान मंदिर निकल कर गाजे बाजे के साथ शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए झील तालाब घाट पहुंचा. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला- पुरूष श्रद्धालु हाथ में निशान लिये साथ चल रहे थे. श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के जयघोष के नारा लगा रहे थे. पुजारी राम नरेश शर्मा ने यजमान अशोक कुमार दास को विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया. इसके बाद कलश को स्थापित किया गया. गिरिडीह से आये कथा वाचक आचार्य विजय पांडेय के द्वारा 31 दिसम्बर से छह जनवरी तक चलने वाले सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत की गई. यज्ञ आयोजन समिति ने बताया कि मंगलवार से कथावाचक आचार्य विजय पांडेय के द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा पारायण पाठ का शुभारंभ किया जाएगा. प्रतिदिन संध्या चार बजे श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन छह जनवरी तक चलेगा. श्रीमद् भागवत कथा का समापन सात जनवरी को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा. मौके पर पूर्व प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह, शिवकुमार राय, अजित दुबे, शकलदेव रावनी, सुधांशु कुमार समेत श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है