देवोत्थान एकादशी पर श्याम मंडल में मनाया गया प्रभु का जन्मोत्सव
एकादशी के अवसर पर श्याम कीर्तन मंडल परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कोलकाता से आये कलाकारों ने जहां भजनों की प्रस्तुति दी. वही मां का विशेष शृंगार किया गया.
संवाददाता,देवघर . मंगलवार कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के शुभ अवसर पर श्याम कीर्तन मंडल परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया. पूरा मंडल भवन की रंग-बिरंगी झालरों से सजावट की गयी थी. वहीं रंग-बिरंगे गुब्बारों भी लगाये गये थे. वहीं दिन में भक्तों ने बाबा को निशान अर्पित किये. श्रद्धालुओं ने बताया कि परंपरा के अनुसार निशान प्रत्येक शुक्ल पक्ष एकादशी को चढ़ाये जाते हैं. दोपहर बाद कोलकाता से आये विशेष तरह के फूलों से बाबा का अद्भुत शृंगार किया गया. वहीं रात्रि नौ बजे से ज्योति प्रज्वलित की गयी और भजनों का दौर शुरू हुआ. इसकी शुरूआत सर्वप्रथम गणेश वंदना गजानन सरकार पधारो कीर्तन की सब तैयारी है से की गयी. उसके बाद गुरुवर की वंदना याद आती है हमें घनश्याम की बेरहम हम दुनिया नहीं कुछ काम की….., बाबा बैद्यनाथ भोलेनाथ का शिव डमरू वाले को दिल से ना भुलाना तू.के अलावा कई भजनों की प्रस्तुति दी गयी. बिहार से आये सोनभद्र के कलाकारों के द्वारा रस की प्रस्तुति की गयी .आसनसोल से आए बाबा के दुलारे भजन गायक शिवांश भालोटिया, आशुतोष पांडे, विक्रम शर्मा, मधु ने बाबा को अत्यंत ही मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी. रात के करीब 12 बजे प्रसाद स्वरूप नन्हे बालक जो प्रभु का रूप है के द्वारा जन्मदिन केक काटा गया व प्रसाद स्वरूप भक्तों में बांटा गया. चार बजे तक अखंड ज्योत व कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा. आरती के बाद महोत्सव की पूर्णाहुति की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है