14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Big Breaking News: देवघर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, 3 मंजिली इमारत गिरी, 3 की मौत

Big Breaking News: बाबानगरी देवघर में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. सीता होटल के पास 3 मंजिली इमारत गिर गई. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई.

Big Breaking News|देवघर, संजीव कुमार मिश्र/आशीष कुंदन/अजय यादव : देवघर शहर में रविवार (7 जुलाई) को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. सीता होटल के पास 3 मंजिली इमारत गिर गई. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. करीब आठ घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ. मृतकों के नाम मनीष दत्त द्वारी, सुनील कुमार (38) और सुनील की पत्नी सोनी देवी शामिल हैं. 4 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. 3 बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से पहले ही निकाल लिया गया था.

इन 3 लोगों की हो गई मौत

  • मनीष दत्त द्वारी (50)
  • सुनील यादव (35)
  • सुनील यादव की पत्नी सोनी देवी (28)

इन 4 घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

  • दिनेश बर्नवाल
  • मुन्नी बर्नवाल
  • सत्यम
  • अनुपमा देवी

जेसीबी और मजदूरों को बुलाकर चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

जेसीबी और मजदूरों को बुलाकर गिरी हुई इमारत का मलबा हटवाया जा रहा है. पहला रेस्क्यू सुबह 8:30 बजे हुआ. एनडीआरएफ टीम ने अनुपमा देवी को बाहर निकाला. दूसरा रेस्क्यू 9:35 बजे हुआ. अनुपमा के पति मनीष दत्त द्वारी को निकालकर एनडीआरएफ टीम ने सदर अस्पताल भेजा. ऑनड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सुभानी और पीहू को स्थानीय लोगों ने मलबे से सुरक्षित निकाला

सीता होटल के समीप बमबम बाबा पथ हंसकुप मुहल्ले में जिस वक्त हादसा हुआ, भवन में 3 परिवार की 3 महिला समेत 9 लोग अंदर थे. मुहल्ले वालों ने 2 लड़कियों सुभानी कुमारी और पीहू कुमारी को निकाला, लेकिन 3 महिला सहित 7 लोग फंसे रह गए. दिनेश वर्णवाल, दिनेश की पत्नी अनुपमा देवी, सुनील कुमार यादव, सुनील की पत्नी सोनी देवी व सुनील का पुत्र सत्यम कुमार मलबे में फंसे रहे. सभी को निकालने में एनडीआरएफ की टीम जुटी है.

Babulal Marandi Bjp Jharkhand Latest News Today 1

देवघर में हुए हादसे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शोक जताया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि एक पुराने मकान के गिर जाने से 3 लोगों की मौत की खबर सुनकर मर्माहत हूं. मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

Building Collapse In Deoghar Jharkhand 1
गिरी इमारत के पास खड़ी लोगों की भीड़. फोटो : प्रभात खबर

इस हादसे की सूचना मिलते ही गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि सुबह 6 बजे सूचना मिली कि एक इमारत गिर गई है. लोग परेशान हैं. सभी लोग आ गए, लेकिन रेस्क्यू टीम 1 घंटे बाद पहुंची. प्रशासन के लोग देर से पहुंचे. डॉ दुबे ने कहा कि 10-12 साल पहले देवघर में एक बड़ी दुर्घटना हुई थी, तब केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ की एक स्थायी टीम को देवघर में तैनात किया था. इस टीम ने ही रोप-वे हादसे के समय लोगों की जान बचाई थी.

Building Collapse In Deoghar Jharkhand 2
इमारत से निकाले जाने के बाद रोते बच्चे. फोटो : प्रभात खबर

निशिकांत दुबे ने कहा कि देवघर के रोप-वे में खराबी के बारे में जैसे ही पता चला मैंने गृह मंत्री, गृह सचिव को फोन किया. जिला प्रशासन को फोन किया. तब तक गृह सचिव एक्टिव हो चुके थे. लेकिन, आज यहां प्रशासन सभी लोगों के बाद आया है. हम सब यहां आ गए, आप यहां आ गए, प्रशासन की टीम बाद में आयी.

Building Collapse In Deoghar Jharkhand 3
घटनास्थल पर पहुंचे सांसद डॉ निशिकांत दुबे. फोटो : प्रभात खबर

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जितने भी लोग मलबे के नीचे दबे हैं, सभी सुरक्षित होंगे. एम्स को भी अलर्ट कर दिया है. जिला प्रशासन से कहा है कि यहां जो लोग घायल हैं, उन्हें एम्स ले जाएं. एम्स के डायरेक्टर ने 5-7 बेड की व्यवस्था कर रखी है.

Building Collapse In Deoghar Jharkhand 4
इमारत के मलबे में फंसे लोगों को निकालने में लगी रेस्क्यू टीम. फोटो : प्रभात खबर

डॉ दुबे ने कहा कि लेकिन डीसी देवघर का कहना है कि उनका प्रोटोकॉल कहता है कि घायलों को सदर अस्पताल देवघर ले जाना है. सांसद ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये क्या प्रोटोकॉल है. उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना जरूरी है. घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन घायलों का उचित उपचार देवघर एम्स में ही हो सकता है.

मलबे के अंदर से आ रहीं हैं आवाजें : उपायुक्त

देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि सूचना मिलते ही हमने एनडीआरएफ की टीम को काम पर लगाया. दो लोगों को रिकवर किया गया है. प्रोटोकॉल के साथ सदर अस्पताल में मेडिकल टीम को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मलबे के अंदर से आवाजें आ रहीं हैं. कुछ लोग अभी फंसे हैं. डीसी ने बताया कि यहां कुछ कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. संभवत: मकान कमजोर रहा होगा, जिसकी वजह से ऐसी घटना हुई है. मकान क्यों गिरा, इसकी जांच करवाई जाएगी, लेकिन अभी हमारी प्राथमिकता मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना और उनकी जान बचाना है.

Also Read

झारखंड के देवघर व दुमका में सड़क हादसा, दो बच्चियों की मौत, चार महिलाएं घायल, ग्रामीणों में आक्रोश

Road Accident: मुंडन कराने आरा से देवघर आ रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, 2 बच्चों समेत 5 की मौत, 4 गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें