25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में आयकर विभाग का छापा समाप्त, जमीन कारोबारियों के पास मिली बेहिसाब संपत्ति

62 घंटे तक लगातार मैराथन छापेमारी चली. नकद, जेवरात व भू-खंडों में निवेश का लेखा-जोखा ही नहीं. धनबाद से बुलाये गये थे जेवरात के मूल्यांकन करनेवाली टीम. छापेमारी के दौरान देवघर स्थित आयकर कार्यालय को बनाया गया था स्पेशल कंट्रोल रूम. 80 वाहनों का कार्रवाई में हुआ इस्तेमाल.

देवघर : आयकर विभाग की देवघर में सबसे बड़ी छापेमारी तीन दिनों बाद बुधवार की देर शाम को समाप्त हुई. देवघर के पूर्व मेयर बबलू खवाड़े, पूर्व डिप्टी मेयर संजयानंद झा, जमीन कारोबारी ब्रजेश राय, उमाशंकर सिंह, बिल्डर संजय मालवीय, बालानंद आश्रम कार्यालय, झामुमो नेता नंदकिशोर दास, सुरेशानंद झा, बबलू झा, बिनोद वर्मा, महेश मिश्रा, सुशील सुल्तानियां व महेश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी पूरी कर आयकर टीम कंट्रोल रूम पहुंची. कंट्रोल रूम में सर्च रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जब्त नगदी, जेवरात व जमीन की डीड का सीजर लिस्ट तैयार किया गया. जब्त जेवरातों के मूल्यांकन के लिए धनबाद से विशेषज्ञ को बुलवाया गया था. सूत्रों के अनुसार, बबलू खवाड़े, ब्रजेश राय व संजयानंद झा के घर मिले कई भू-खंड के कागजात, होटल, हॉस्पिटल, मकान व जेवरात की खरीदारी में निवेश किये गये पैसे का हिसाब ही नहीं मिल पाया.


ब्रजेश राय फरार, पिता व सीए से हुई पूछताछ

तीन दिनों की छापेमारी में ब्रजेश राय के फरार रहने पर उनके पिता व सीए से संपत्ति के बारे में पूछताछ की गयी. टीम ने भू-खंड व जेवरात की खरीदारी में लगाये गये पैसे का कोई बैंक डिटेल व लेखा-जोखा नहीं मिलने के कारण आयकर टीम ने इसे तत्काल अन अकाउंटेबल बताते हुए जल्द इससे संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. जमीन के दस्तावेजों की जांच के दौरान ब्रजेश राय के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से भी लिंक का पता चला है. ब्रजेश राय व योगेंद्र तिवारी के बीच जसीडीह के फतेहपुरिया कोठी में जमीन कारोबार करने की भी जानकारी टीम को मिली है. इस ऑपरेशन की सर्च रिपोर्ट को रांची में आयकर की इनवेस्टिगेशन विंग को सौंपी जायेगी. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले देवघर रजिस्ट्री ऑफिस से इन जमीन कारोबारियों की जमीन से संबंधित डीड प्राप्त किये गये थे. रजिस्ट्री ऑफिस से मिले डीड में अकूत संपत्ति के निवेश की बात सामने आने के बाद ही सर्च वारंट जारी हुआ था. इसके बाद देवघर में एक साथ 25 ठिकानों पर यह कार्रवाई की गयी.

बबलू खवाड़े व संजयानंद के बेटे से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की सूचना

जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान आयकर की टीम ने बबलू खवाड़े, पूर्व मेयर रीता राज खवाड़े सहित उनके पुत्र व बिलासी में संजयानंद झा व उनके बेटे से कई बिंदुओं पर पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार, बबलू खवाड़े के बेटे के बैंक खाते का डिटेल पता करने के लिए टीम को बैंक भी जाना पड़ा. इस छापेमारी में बबलू खवाड़े व ब्रजेश राय के घर से देवघर अंचल के कई भू-खंडों के दस्तावेज भी मिलने की भी सूचना है.

Also Read: देवघर: बालानंद आश्रम की 28 हजार स्क्वायर फीट जमीन बेची गयी, 120 करोड़ रुपये में हुई सौदेबाजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें