बिहार के भवन निर्माण मंत्री पहुंचे देवघर
जसीडीह थाना क्षेत्र के जाखा गांव निवासी एक युवक द्वारा रहस्यमय परिस्थिति में विषैला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है. परिजनों ने रंजीत यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
देवघर : बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी गुरुवार की शाम देवघर सर्किट हाउस पहुंचे. वे रात्रि विश्राम यहीं करेंगे. मंत्री श्री चौधरी शुक्रवार की सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद सड़क मार्ग से रांची रवाना हो जायेंगे. रांची में वे जदयू झारखंड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
युवक ने विषैला पदार्थ खाया
जसीडीह थाना क्षेत्र के जाखा गांव निवासी एक युवक द्वारा रहस्यमय परिस्थिति में विषैला पदार्थ खाने का मामला सामने आया है. परिजनों ने रंजीत यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. समाचार लिखे जाने तक ओपी पुलिस जांच में जुटी है.
देवघर में 21 को साड़ी वाकोथॉन
देवघर में पहली बार साड़ी वॉकोथॉन का आयोजन किया जा रहा है. इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर की ओर से यह आयोजन 21 जनवरी को सुबह 6.30 बजे से होना है. इसके लिए प्रतिभागी केकेएन स्टेडियम से बीएड कॉलेज पैदल वॉक करेंगे. इस संबंध में इनर व्हील की ओर से बताया गया कि चैरिटी के लिए वॉकोथॉन का आयोजन किया जा रहा है.
Also Read: देवघर : सात माह से गायब नाबालिग को नहीं खोज सकी जसीडीह पुलिस