देवघर व गोड्डा के 193 परिसरों में मारे छापे, 62 पर प्राथमिकी

मधुपुर व गोड्डा विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में चलाया गया अभियान15,08,237 रुपये का जुर्माना सह क्षतिपूर्ति राशि की गयी तय

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 10:04 AM

देवघर, झारखंड बिजली वितरण निगम, रांची स्थित मुख्यालय के निर्देश पर विद्युत अंचल क्षेत्र में मंगलवार को विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों की टीम ने बकायेदारों के खिलाफ बिल वसूली व राजस्व प्राप्ति करने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के क्रम में विभागीय टीम ने 193 परिसरों में छापेमारी करने के साथ-साथ कनेक्शन की जांच की. विभागीय जानकारी के अनुसार, जांच के उपरांत अवैध तरीके से बिजली का प्रयोग करते पाये जाने पर 62 उपभोक्ताअों के खिलाफ देवघर व जसीडीह में 20 के खिलाफ, मधुपुर प्रमंडल अंतर्गत मधुपुर व सारठ क्षेत्र में 29 लोगों के खिलाफ तथा गोड्डा जिले के गोड्डा व महागामा क्षेत्र स्थित विभिन्न थानों में 13 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. डिस्कनेक्शन के बाद 2.50 लाख यूनिट बिजली का किया उपयोग विभागीय टीम के आकलन के अनुसार प्राथमिकी में दर्ज आरोपियों द्वारा डिस्कनेक्शन के बाद भी 2,52,960 यूनिट बिजली अवैध तरीके से उपयोग करने का मामला सामने आया है.टीम ने आरोपियों के खिलाफ 15 लाख, 08 हजार 237 रुपये का जुर्माना सह क्षतिपूर्ति राशि तय किया गया, जिसे बाद में वसूला जायेगा, जबकि इन उपभोक्ताओं पर 9,07,096 रुपये का बकाया था. बकाये व क्षतिपूर्ति की कुल राशि 24,15,333 रुपये हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version