12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : शहर में बाइक व स्कूटी सवार बदमाश सक्रिय, रोजाना हो रही मोबाइल की झपटमारी

मामले में आशीष की शिकायत पर नगर थाने में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दूसरी घटना उसी दिन रात करीब 8:20 बजे की है. बाजला चौक से बंपास टाउन के बीच में अधिवक्ता अशोक राय के भतीजे बावनबीघा निवासी सूरज राय उर्फ बिट्टू का मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने ही झपटमारी कर ली.

देवघर नगर थाना क्षेत्र में बाइक व स्कूटी सवार बदमाशों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि रोजाना मोबाइल छिनतई की वारदात हो रही है. दूसरी ओर अधिकांश मामलों में पुलिस मोबाइल मिसिंग का फॉर्म भरवा ले रही है. वहीं जो शिकायतकर्ता डट जाते हैं, तब उनके मामले में नगर थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज करती है. मंगलवार को अलग-अलग इलाके में फिर चार लोगों की मोबाइल झपटमारी का मामला सामने आया है, जिसमें एक की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज हुई है. वहीं दो शिकायतकर्ता से मोबाइल मिसिंग का फॉर्म नगर थाने में भरवाया गया है. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 27 जनवरी की शाम करीब छह बजे बाइक सवार बदमाशों रिफ्यूजी कॉलोनी बरमसिया निवासी आशीष कुमार से बिलासी टाउन व मातृ मंदिर स्कूल के बीच मोबाइल झपटमारी कर ली थी. मामले में आशीष की शिकायत पर नगर थाने में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

फिर हुई चार लोगों से मोबाइल की झपटमारी

दूसरी घटना उसी दिन रात करीब 8:20 बजे की है. बाजला चौक से बंपास टाउन के बीच में अधिवक्ता अशोक राय के भतीजे बावनबीघा निवासी सूरज राय उर्फ बिट्टू का मोबाइल बाइक सवार बदमाशों ने ही झपटमारी कर ली. सूरज अपनी शिकायत लेकर नगर थाना गया तो उससे पुलिस ने मोबाइल मिसिंग का फॉर्म भरवा लिया. तीसरी घटना में शहीद आश्रम रोड निवासी कृष कुमार का मोबाइल बाइक सवार दो बदमाशों ने मुहल्ले में ही झपटमारी कर ली. कृष ने भी नगर थाना पहुंचकर 30 जनवरी की दोपहर में मामले की शिकायत दी है. उससे भी पुलिस ने मोबाइल मिसिंग का फॉर्म भरवाया. चौथी घटना 29 जनवरी की रात करीब 10 बजे के की है. सत्संग रोड स्थित जिला परिषद के सामने बाइक सवार बदमाशों ने पश्चिम बंगाल की एक महिला से मोबाइल छीन ली. इस संबंध में कोलकाता के यादवपुर निवासी मांगोला हालदा ने बताया कि वह सत्संग घूमने आयी थी. रात में खाना खाने के बाद वापस रूम जा रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाश उसके पास पहुंचे और मोबाइल झपटमारी कर फरार हो गये. इस संबंध में 30 जनवरी की दोपहर में वह शिकायत देने नगर थाना पहुंची, जहां उससे मोबाइल मिसिंग का फाॅर्म भरवाया गया.

Also Read: देवघर से डिब्रूगढ़ वाया मोहनपुर-हंसडीहा चलेगी ट्रेन, फरवरी से परिचालन शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें