Deoghar News : अज्ञात वाहन ने दिया चकमा, तो गड्ढे में गिरी बाइक, युवक की मौत

रिखिया थाना क्षेत्र के रिखिया-रढ़िया सड़क पर तरडीहा गांव के समीप पुल के पास अज्ञात वाहन के द्वारा चकमा दिये जाने पर बाइक अनियंत्रित होकर बगल के गड्ढे में जा गिरी. घटना में बाइक चालक राजेश राउत (35 वर्ष) की मौत हो गयी. वह बिहार के बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव का रहनेवाला था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 7:40 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के रिखिया-रढ़िया सड़क पर तरडीहा गांव के समीप पुल के पास अज्ञात वाहन के द्वारा चकमा दिये जाने पर बाइक अनियंत्रित होकर बगल के गड्ढे में जा गिरी. घटना में बाइक चालक राजेश राउत (35 वर्ष) की मौत हो गयी. वह बिहार के बांका जिला अंतर्गत चांदन थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव का रहनेवाला था. वहीं बाइक सवार हीरालाल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में मृतक के भाई आशीष ने बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस को दिये बयान में कहा है कि चांदन थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव निवासी चाचा राजेश राउत व भतीजा हीरालाल बाइक से अपने संबंधी के यहां रिखिया आये थे. रिखिया बाजार में नाश्ता करने के बाद दोनों बाइक से घर लौटने लगा. उसी क्रम में तरडीहा पुल के समीप तेजी व लापरवाही से आ रही अज्ञात गाड़ी ने चकमा दिया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. इसे बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां इलाज के दौरान सदर अस्पताल में चाचा राजेश राउत की मौत हो गयी. वहीं भतीजा हीरालाल को वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. डॉक्टर की सूचना पर मृतक राजेश के शव का बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया. दूसरी ओर हीरालाल का अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे तथा उनमें मातम छाया हुआ था. हाइलाइट्स -घटना में बाइक पर पीछे बैठा परिजन भी हुआ घायल – देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कर चल रहा इलाज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version