Deoghar news : पिस्तौल का भय दिखाकर बीज कंपनी के कर्मी से बाइक, मोबाइल व नकदी की लूट

देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां जंगल के पास बीज कंपनी के कर्मी से लूट हुई है. कर्मी ने बताया कि चार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर बाइक, मोबाइल व नकदी लूट ली. कर्मी ने थाने में शिकायत दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:38 PM
an image

प्रतिनिधि, मोहनपुर. देवघर-गोड्डा मुख्य रोड पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां जंगल के पास शुक्रवार की शाम को एक बीज कंपनी के कर्मचारी से बाइक, मोबाइल और नकदी लूट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर घटना की है. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति कुंडा थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी दीपक कुमार झा ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वह वर्तमान में अजीत सिड्स प्रमिटेड लिमिटेड कंपनी में मार्केटिंग एसक्यूटीव के पद पर कार्यरत है. विभिन्न जिले मे घूम-घूम कर कार्य करता है. वहीं शुक्रवार को गोड्डा से देवघर आने के दौरान मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनियां जंगल के पास दो बाइक से चार अपराधियों ने पीछा कर ओवरटेक कर बाइक को रोका और पिस्तौल दिखाकर लूट की. अपराधियों ने पॉकेट में रखे पांच हजार नकदी, एक मोबाइल और बाइक की लूट कर मोहनपुर की ओर भाग गये. वहीं राहगीरओ की मदद से मोहनपुर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मामले में थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो कि पूर्व में भी कई बार अपराधियों ने जमुनियां और बुढ़वाकुरा गांव के पास से बाइक की लूट कर चुके है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version