Deoghar news : ट्रक के धक्के से बुलेट बाइक सवार की मौत, उसका साथी घायल
रिखिया थाना इलाके के बैजनाथपुर- कुंडा बायपास सड़क पर स्थित राइस मिल के पास ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.वहीं घटना में घायल साथी का इलाज चल रहा है.
वरीय संवाददाता, देवघर. रिखिया थाना इलाके के बैजनाथपुर- कुंडा बायपास सड़क पर स्थित राइस मिल के पास एक ट्रक के धक्के से बुलेट सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं घटना में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका कुंडा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भरती कर इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मृतक रामानंद मिश्रा (46 वर्ष) मूल रूप से सारवां थाना क्षेत्र के लोहारडीह गांव के रहने वाले थे और कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग आजाद नगर मुहल्ले में घर बनाकर परिवार के साथ रह रहा था. वहीं घायल का नाम विनोद राउत है, जो कुंडा मोड़ का रहनेवाला बताया जा रहा है. फिलहाल विनोद को कुंडा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया और उसकी इलाज हो रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी वाहन को सड़क पर छोड़कर फरार हो गये. घटना की जानकारी पाकर रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे व दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बुलेट को जब्त कर थाना ले गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में नया बुलेट लोड है, जिसे किसी शो-रूम में ले जाया जा रहा था. पुलिस को दिये बयान में मृतक के पुत्र प्रणव मिश्रा ने कहा है कि मंगलवार की सुबह 09 बजे उसके पिता बुलेट बाइक से किसी काम से बैजनाथपुर गये थे. करीब 11:00 बजे वापस लौटने के क्रम में बैजनाथपुर-बाइपास सड़क पर राइस मिल के पास ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके पिता की बुलेट में जोरदार धक्का मार दिया. घटना में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही अन्य लोगों के साथ वह घटनास्थल पहुंचा. पिता को उठाकर इलाज के लिये कुंडा स्थित प्राइवेट क्लिनिक ले गया, जहां के डॉक्टर ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचाने पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसके पिता को मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतक के पुत्र प्रणव के फर्द बयान पर रिखिया थाने में ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है