21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : कोर्ट परिसर से एक सप्ताह में दूसरी बाइक ले उड़े चोर

शहरी क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. सोमवार को कोर्ट आये एक युवक की बाइक चोरी हो गयी. इससे पहले 10 जनवरी को बाजार से स्कूटी चोरी हुई और नौ जनवरी को एसडीओ ऑफिस के सामने से बाइक चोरी हुई थी

वरीय संवाददाता, देवघर . शहर में चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि एक सप्ताह के अंदर चोरों ने कोर्ट कैंपस से दूसरी बाइक की चोरी कर ली. जानकारी के मुताबिक सोमवार दिनदहाड़े चोरों ने कचहरी कैंपस से नगर थाना क्षेत्र के बैद्यनाथ लेन निवासी सानू कर्म्हे की पल्सर बाइक चोरी कर ली. घटना के बाद सोनू शिकायत देने नगर थाने पहुंचा. उसने बताया कि काम से वह दोपहर के वक्त कोर्ट गया था. उसी क्रम में वकालतखाना के आसपास उसने अपनी पल्सर बाइक हैंडिल लॉक कर खड़ी की और काम से अंदर चले गया. करीब दो घंटे बाद अपना काम पूरा कर निकला तो उक्त स्थल से अपनी पल्सर बाइक गायब पायी. खोजबीन के बाद उसे पता नहीं चला तो शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. युवक ने बाइक खोजने का आग्रह नगर थाने की पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है. जानकारी हो कि इसके पूर्व नौ जनवरी को अज्ञात चोर ने देवघर एसडीओ ऑफिस के प्रधान लिपिक की बाइक चोरी कर ली. घटना को लेकर प्रधान लिपिक ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं इसके दूसरे दिन 10 जनवरी को शाम 7.30 बजे बंगाली धर्मशाला के समीप स्थित एक किराना दुकान के सामने से डीएवी गली निवासी संजीव कुमार कनोडिया की स्कूटी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. वह किराना दुकान में राशन का सामान लेने गया था. सामान लेकर लौटने पर स्कूटी गायब मिली. खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चलने पर संजीव ने भी नगर थाने में स्कूटी चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें