टोटो की चपेट में आने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल
मारगोमुंडा के पंदनिया गांव के समीप टोटो की चपेट में आने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया
मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के पंदनिया गांव के समीप टोटो की चपेट में आने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंदनिया निवासी 22 वर्षीय जमशेद अंसारी अपने बाइक से मधुपुर की ओर जा रहा था. बाइक के आगे एक टोटो जा रही थी. इसी दौरान अचानक विपरीत दिशा में टोटो चालक ने मोड़ दिया, जिससे जमशेद टोटो की चपेट में आ गया और सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया. घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गये और घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस से मधुपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया. इधर सूचना पर मारगोमुंडा पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से टोटो और बाइक को जब्त कर थाना ले आई. घटना के बाद टोटो चालक भाग निकला. इधर, मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल में घायल की प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने देवघर रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है