दिनदहाड़े दो महिलाओं के गले से चेन छिनतई कर भागे बाइकसवार

देवघर में चेन छिनतई करने वाले गिरोह लगातार विधि-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. आये दिन लोगों से मोबाइल, रुपयों और महिलाओं के गले से चेन छिनतई की घटनाएं हो रहीं हैं. आम जनता भी सड़क पर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 9:10 PM

वरीय संवाददाता, देवघर.

देवघर में चेन छिनतई करने वाले गिरोह लगातार विधि-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. आये दिन लोगों से मोबाइल, रुपयों और महिलाओं के गले से चेन छिनतई की घटनाएं हो रहीं हैं. आम जनता भी सड़क पर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के अलग-अलग मुहल्लों में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दो महिलाओं के गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. दोनों महिलाओं ने नगर थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दी. जानकारी के मुताबिक, लालकोठी पुरनदाहा मुहल्ला निवासी पूनम वर्मा अपने बच्चे को लाने के लिए संत फ्रांसिस स्कूल जा रहीं थीं. उसी क्रम में पुरनदाहा पुल के पास रेड्डी लैब के समीप बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और पीछे बैठे बदमाश ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली. घटना को अंजाम देने के बाद वे दोनों तेज गति में आगे भाग निकले. उन्होंने बताया कि 10 ग्राम के सोने की चेन की कीमत 80 हजार रुपये थी. वहीं, दूसरी घटना विधु भूषण सरकार रोड बरमसिया मुहल्ला निवासी पल्लवी सरकार के साथ हुई है. वह अपने बच्चे को मैत्रेय किड्स स्कूल से लेकर वापस घर पहुंच रही थी. उस क्रम में अपने घर की सीढ़ी पर वह चढ़ चुकी थी, तभी एक 30 साल के युवक ने उसके पास आकर उमेश नाम के एक शख्स का घर पूछा और जैसे ही महिला जवाब देने के लिए पलटी उस युवक ने पल्लवी के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली. कुछ ही दूर पर उसका साथी जो हेलमेट लगाकर अपनी बाइक स्टार्ट कर रखा था, उसके साथ बरमसिया की तरफ भाग निकला. पल्लवी के मुताबिक उसकी सोने की चेन का वजन 15 से 17 ग्राम था. नगर थाने की पुलिस दोनों मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. संभावना जतायी है कि, लगता है कि दोनों घटनाओं में एक ही बाइक सवार बदमाशों की संलिप्तता है. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने की पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुटी है.———————————————————————-

शहर में छिनतई गिरोह सक्रिय, आम जनता सुरक्षित नहीं

बाइपास रोड स्थित पुरनदाहा पुल और विधु भूषण सरकार रोड, बरमसिया, में हुई वारदात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version