दमकलकर्मियों की सूझबूझ से लाखों की बाइक्स बची, जानें कैसे टला हादसा
अग्निशमन पदाधिकारी व कंटेनर चालक का दावा है कि बाइक में कोई क्षति नहीं हुई है. सभी 40 बाइकें सुरक्षित हैं. घटना में कंटेनर का अगला हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है. सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर दो दमकल के साथ अग्निशमन विभाग की पूरी टीम घटनास्थल पहुंचे और आग पर महज आधे घंटे में काबू पा लिया.
देवघर : हरियाणा के दाऊदेरा हीरो फैक्टरी से 40 ग्लैमर बाइक लेकर कृष्णा हीरो शोरूम देवघर आ रही कंटेनर (ट्रक) में मंगलवार रात करीब 10:45 बजे डीटीओ ऑफिस मुख्य गेट के सामने स्थित सड़क पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इस दौरान बड़ी घटना टल गयी. चालक व अग्निशमन विभाग की तत्परता से सभी बाइक सहित कंटेनर को बचा लिया गया. जानकारी के मुताबिक, पहले केबिन के अंदर धुआं उठता देख कंटेनर चालक आदित्य ने स्थिति को भांपते हुए सूचना कृष्णा हीरो शोरूम के मालिक पंकज कुमार गुप्ता सहित अग्निशमन विभाग को दिया. सूचना पाकर तुरंत अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव दो दमकल सहित अपनी टीम के साथ महज 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गये और आग बुझाना शुरू किया. करीब 30 मिनट में अग्निशमन कर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया.
बाइकों से भरे कंटेनर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आग बुझाने में एक दमकल पानी खर्च हुआ. अब कंटेनर को कृष्णा हीरो सर्विस सेंटर, देवघर तक दमकल अपने साथ ले जा रही है. इधर, अग्निशमन पदाधिकारी व कंटेनर चालक का दावा है कि बाइक में कोई क्षति नहीं हुई है. सभी 40 बाइकें सुरक्षित हैं. घटना में कंटेनर का अगला हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है. उधर, कृष्णा हीरो के मालिक पंकज ने बताया कि कुछ बाइकों को क्षति पहुंची है, जो उतरवाने लायक नहीं है. इससे लाखें के नुकसान का अनुमान है. अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव ने बताया कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर दो दमकल के साथ अग्निशमन विभाग की पूरी टीम घटनास्थल पहुंचे और आग पर महज आधे घंटे में काबू पा लिया. इससे बाइक को कोई क्षति नहीं हुई है. आग बुझाने में अग्निशमन विभाग के कर्मी भैरो मुर्मू, जीतराम उरांव, सुनील कुमार दत्त, सुखराम बारला व नवीन कुमार सिंह जुटे रहे.
Also Read: देवघर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ने बाइक सवार को सौ मीटर तक घसीटा