केक काटकर मनाया गया पूर्व सांसद का जन्मदिन
मधुपुर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में मनाया गया समारोह
मधुपुर. शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में बुधवार को समारोहपूर्वक पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज के सचिव डाॅ इमरान अंसारी समेत शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए पूर्व सांसद के जन्मदिन की बधाइ दी. इस अवसर पर सचिव श्री अंसारी ने कहा कि पूर्व सांसद गरीबों व असहाय के मसीहा है. उन्होंने क्षेत्र के दबे कुचले आवाज को बुलंद किया है. उनके दीर्घायु होने व स्वस्थ रहने की कामना की. मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रशासिका, व्याख्याता, कर्मचारी समेत सेमेस्टर वन के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है