कवि जानकी वल्लभ शास्त्री की मनी जयंती
मधुपुर के भेड़वा नावाडीह स्थित राहुल अध्ययन केंद्र में प्रसिद्ध कवि जानकी वल्लभ शास्त्री की जयंती मनी
मधुपुर. शहर के भेड़वा नावाडीह स्थित राहुल अध्ययन केंद्र में बुधवार को प्रसिद्ध कवि जानकी वल्लभ शास्त्री की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस अवसर पर अधिवक्ता धनंजय प्रसाद ने कहा कि आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री एक प्रसिद्ध कवि, लेखक के साथ एक पशुपालन व बेहतर स्वाभिमानी इंसान थे. उनकी रचना से से उन्हें काफी ख्याति मिली. उनकी गीत को सुनकर प्रसिद्ध सिने अभिनेता पृथ्वीराज कपूर उनसे मिलने उनके घर तक आ गये. उनकी जीवन से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण कहानियां है. उन्होंने कहा कि आज जो लोग जीवन की मूल्यों के धता बताते हैं. हमारे समाज के नीति निर्देशक बन बैठे है. इन्हीं भावों को व्यक्त करते हुए उन्होंने कविता लिखी है. उन्होंने 2010 में प्राप्त पद्मश्री सम्मान को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि जिन लोगों को मेरे कृतित्व की जानकारी नहीं. उनके पुरस्कार का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने अस्वीकार लिखकर सरकार को वापस भेज दिया था. उन्हें याद करना लाजिमी है. अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है