25 पंचायतों की बूथ समितियों का किया सम्मेलन, भाजपा प्रत्याशी ने अपना बूथ जीतो, चुनाव जीतो का दिया मंत्र
भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने पालोजोरी की 25 पंचायतों के बूथ समिति सदस्यों के साथ सम्मेलन किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने झामुमो प्रत्याशी पर जोरदार हमला किया. वहीं लोगों से ऐसे नेताओं से सावधान रहने की बात कही है.
सारठ . पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत 25 पंचायतों के बूथ समिति सदस्यों के साथ विधायक सह भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने शुक्रवार को सम्मेलन कर अपना बूथ जीतो, चुनाव जितने को लेकर कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिये. उन्होंने कहा कि पिछले 2005 से आपके बीच हूं. विधायक 2014 में बना. इसके बाद कृषि मंत्री बना, तब से लेकर आजतक जनता के लिए हर दिन काम किया हूं. उन्होंने कहा कि मेहनत की बदौलत क्षेत्र में आप लोगों का प्यार मिलता है, जिसे विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं. कहा कि अब ये 25 दिन आपकी मेहनत के है, जिससे सारठ में कमल खिलेगा,ओर राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. तभी सारठ का समुचित विकास होगा. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि आपके बीच हरेक पार्टी में टिकट पर डाका डालने वाले बहरूपिया भी आपके बीच है, जो आज तक किसी का नहीं हुआ तो किसी गरीब का कैसे हो सकता है. कहा कि इस चुनाव में झामुमो का टिकट लेकर आया है. ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरूरत है. कहा कि ऐसा प्रत्याशी किसी गांव के दस लोगों का नाम बता दे तो वह राजनीति से सन्यास ले लेेंगे. सम्मेलन में फुलजोरी पहाड़ मैदान, घोरपहड़ा मैदान, बंसबुटिया मैदान, दमगी मैदान, ऊपरबंधा मैदान, बनकटी मैदान व कोयरीजमुआ मैदान में बूथ समिति के सदस्यों व समर्थक शामिल हुए. वहीं भाजपा के पंकज भदौरिया, दिवाकर गुप्ता, गोलक दास, रोशन, उत्तम, हेमलाल हेम्ब्रम, रमेश टुडू, राजू पंडित, लूटन मंडल, तपन तिवारी, अनूप सिंह, नकुल साह, पिंटू हालदार, त्रिवेणी मंडल, कामदेव यादव, मनोज सिंह, रामदेव कोल, पवन मिर्धा, चुन्नू कोल, माधव मंडल, रवि चार समेत सैकड़ो समर्थक मोजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है